फोटो गैलरी

Hindi News कड़ी सुरक्षा के बीच शोएब पहुंचे दिल्ली

कड़ी सुरक्षा के बीच शोएब पहुंचे दिल्ली

पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोमवार को दिल्ली पहुंच गए। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा के बीच अख्तर को बाहर लाया गया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में...

 कड़ी सुरक्षा के बीच शोएब पहुंचे दिल्ली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोमवार को दिल्ली पहुंच गए। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा के बीच अख्तर को बाहर लाया गया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने के लिए आए अख्तर ने संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने आईपीएल के अध्यक्ष ललित मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे यहां खेलने के लिए बेताब हैं। पाकिस्तान में एक ट्रिब्यूनल द्वारा पांच वर्ष के प्रतिबंध को एक महीने के लिए स्थगित किए जाने के बाद अख्तर खेलने के लिए भारत आए हैं।भारत आने के पहले अख्तर का पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नसीम अशरफ के साथ एक समझौता भी हुआ था। इसके मुताबिक पीसीबी ने यह तय किया कि अख्तर पर 33 लाख 37 हजार डालर के मानहानि के दावे को छोड़ दिया जाए। गौरतलब है कि पीसीबी ने अख्तर पर मानहानि का दावा किया हुआ था। इसके बाद प्रधानमंत्री के आंतरिक मामलों के मुख्य सलाहकार रहमान मलिक ने अशरफ से मुलाकात कर कहा था कि अख्तर व्यक्तिगत रूप से माफी मांगने को तैयार है। उसके बाद शोएब के माफी मांगने के बाद पीसीबी ने मानहानि के दावे को छोड़ दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें