फोटो गैलरी

Hindi News चीयर्स! लीडर्स मैदान में

चीयर्स! लीडर्स मैदान में

जबसे क्रिकेट के मैदान में बाईस खिलाड़ियों के साथ आधा दर्जन चीयर लीडर्स का प्रवेश हुआ है, मेरे जैसा क्रिकेट विरोधी भी स्थाई दर्शक हो गया है। सही खेल भावना मैदान में अब स्थापित हुई है। कोई हारे, कोई...

 चीयर्स! लीडर्स मैदान में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जबसे क्रिकेट के मैदान में बाईस खिलाड़ियों के साथ आधा दर्जन चीयर लीडर्स का प्रवेश हुआ है, मेरे जैसा क्रिकेट विरोधी भी स्थाई दर्शक हो गया है। सही खेल भावना मैदान में अब स्थापित हुई है। कोई हारे, कोई जीते किसी को फर्क नहीं पड़ेगा। सारे समर्थक और विपक्षी एक ही उद्देश्य के साथ मैदान में उपस्थित हैं। और वह उद्देश्य है विदेशी नवयुवतियों के नृत्य और ताल के साथ अपन को एकाकार कर लेना। हमारे सारे देशवासी जब एक अच्छी लीडरशिप की तलाश मेंं थे, ठीक इसी समय चीयर लीडर्स ने आकर देश को डूबने से बचा लिया। कमरतोड़ महंगाई ने लोगों के चेहरे से जिस खुशी को गायब कर दिया था, चीयर लीडर्स ने अपनी चीयरफुल अदाओं से उसको फिर स्थापित कर दिया है। पहले खेल भावना की बात होती थी, पर अब क्रिकेट का मैदान भावनाओं का एक महासागर हो गया है। मैदान में चौका, छक्का लगाने पर खिलाड़ियों को जितनी खुशी अब हो रही है, पहल कभी नहीं होती थी। सौरव बॉल को कवर में ड्राइव कर स्टेज की तरफ देखते हैं। चीयर लीडर्स अपनी कमर मटकाना और हाथों में लिए रिबन हिलाना शुरू कर देती हैं। अब सचिन कभी नर्वस नाइंटी नहीं साबित हो सकते। निन्यानबे पर पहुंचकर वह चौके की जगह छक्का जड़ेंगे। शतक के साथ कमर मटकन का बोनस भी जुड़ा है। चीयर लीडर्स ने स्टेज पर प्रकट हो भारतीय संस्कृति में एक नए अध्याय की शुरुआत की है। भारतीय नारी को ग्लोबलाइजेशन का पाठ पढ़ाया है। मैच भारत में हो रहा है, युवतियाँ विदेशों से आयात की जा रही हैं। हे भारतीय नारियो! तुम हमस कुछ प्रेरणा लो। चीयर लीडरी के इस पेशे में पदार्पण करो। चेहरे पर क्लोजअप मुस्कान चिपकाओ और फिर पूरी दुनिया की सैर करो। जिस तरह से चीयर लीडर्स को हमारे देश में हाथों-हाथ लिया जा रहा है, वह दिन दूर नहीं जब चीयर लीडर्स सिर्फ क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित नहीं रहेंगी। अपना जलवा बिखेरते वह कई जगह दिख सकती हैं। स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक उछला नहीं कि एक्सचेंज के बाहर हाफपैंट और बिकनी पहने रिबन हिलाती चीयर लीडर्स सबको शेयर मार्केट में पैसा लगान के लिए आमंत्रित करती दिख सकती हैं। बजट भाषण में वित्तमंत्री जनता को कुछ राहत देन की घोषणा संसद के भीतर करें और कोई आश्चर्य नहीं कि संसद भवन के बाहर चीयर लीडर्स ठुमके लगाते दिखायी दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें