फोटो गैलरी

Hindi News रुचपया हुआ तीन पैसे मजबूत

रुचपया हुआ तीन पैसे मजबूत

अंतर बैंकिग विदेशी मुद्रा बाजार में पिछले कुछ दिनों से कमजोर रहने के बाद रुपया विदेशी बैंकों और तेल निर्यातकों के दबाव में डालर के मुकाबले आज कुछ मजबूत रहा। कारोबार की समाप्ति पर एक डालर की कीमत...

 रुचपया हुआ तीन पैसे मजबूत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतर बैंकिग विदेशी मुद्रा बाजार में पिछले कुछ दिनों से कमजोर रहने के बाद रुपया विदेशी बैंकों और तेल निर्यातकों के दबाव में डालर के मुकाबले आज कुछ मजबूत रहा। कारोबार की समाप्ति पर एक डालर की कीमत पहले के मुकाबले तीन पैसे घटकर 40.60-40.61 रुपए पर गई। डालर की मजबूती से फेडरल रिजर्व द्वारा दर में कटौती की उम्मीद के कारण कारोबार के दौरान डालर की कीमत 40.53 और 40.66 प्रति डालर पर पहुंच गई जो शुक्रवार को 40.63 और 40.64 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें