फोटो गैलरी

Hindi News सचिन पद्म विभूषण से सम्मानित

सचिन पद्म विभूषण से सम्मानित

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ये सम्मान पाने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट ऑइकॉन का कहना है कि ये सम्मान उनके दिल के बुहत करीब है। सोमवार को राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटिल से...

 सचिन पद्म विभूषण से सम्मानित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ये सम्मान पाने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट ऑइकॉन का कहना है कि ये सम्मान उनके दिल के बुहत करीब है। सोमवार को राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटिल से पद्म विभूषण सम्मान पाने के बाद सचिन ने कहा, मैं बहुत खुश हूं, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उन्होंने कहा, पिछले 18 साल में मुझे कई पुरस्कार मिले। लेकिन ये एसा सम्मान है जो मेर दिल के बेहद करीब है। मुझे खुशी है कि सरकार ने मेरी उपलब्धियों को पहचान दी। सम्मान समारोह में मौजूद उनकी पत्नी अंजलि ने कहा, मुझे इन पर गर्व है। वे दिल से खेलते हैं और उन्हें बेहतर खेल दिखाने के लिए किसी अवार्ड की जरूरत नहीं है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सचिन के साथ ही मशहूर तैराक बुला चौधरी चक्रवर्ती को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के अगले मैचों में खेलने को लेकर अपनी फिटनेस के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सचिन ने कहा कि वह फिटनेस के बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि मौजूदा आईपीएल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई की टीम के सदस्य सचिन ग्रोइन की तकलीफ के कारण फिलहाल टूर्नामेंट में खेल नहीं पा रहे हैं। अपने छह मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल करने वाली अपनी टीम मुंबई के आईपीएल के अंतिम चरण में पहुंचने की संभावना के बारे में भी सचिन ने कुछ नहीं कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें