फोटो गैलरी

Hindi News शुक्रवार को होगी भज्जी-श्रीसंत की पेशी

शुक्रवार को होगी भज्जी-श्रीसंत की पेशी

हरभजन सिंह द्वारा मोहाली में आईपीएल मैच के दौरान तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ मारे जाने के मामले की जांच के लिए गठित सुधीर नानावती आयोग ने दोनों खिलाड़ियों के पेश होने के लिए सम्मन भेजा है। दोनों...

 शुक्रवार को होगी भज्जी-श्रीसंत की पेशी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हरभजन सिंह द्वारा मोहाली में आईपीएल मैच के दौरान तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ मारे जाने के मामले की जांच के लिए गठित सुधीर नानावती आयोग ने दोनों खिलाड़ियों के पेश होने के लिए सम्मन भेजा है। दोनों की पेशी अहमदाबाद में होगी। गौरतलब है कि इस मामले को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गंभीरता से लिया और इसकी स्वतंत्र जांच कराने की घोषणा की थी। इसी बाबत सुधीर नानावती की अध्यक्षता में बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी को 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी है। जिसके आधार पर बोर्ड अध्यक्ष शरद पवार अंतिम फैसला करेंगे। उल्लेखनीय है कि हरभजन सिंह पर आईपीएल के 11 मैचों में खेलने से पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इसके साथ ही उनको आईपीएल में खेलने के लिए मिलने वाले 3 करोड़ से भी हाथ धोना पड़ा है। हरभजन ने मोहाली में खेले गए मैच के दौरान उस वक्त श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इस घटना के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत और पूरे देश से माफी मांगी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें