फोटो गैलरी

Hindi News सू की को मिली कनाडा की मानद नागरिकता

सू की को मिली कनाडा की मानद नागरिकता

दशकों से म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष कर रहीं नोबल पुरस्कार विजेता आंग सांग सू की को कनाडा ने मानद नागरिकता प्रदान करने की घोषणा की है। सूकी इस समय म्यांमार के सैनिक शासन की कैद में...

 सू की को मिली कनाडा की मानद नागरिकता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दशकों से म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष कर रहीं नोबल पुरस्कार विजेता आंग सांग सू की को कनाडा ने मानद नागरिकता प्रदान करने की घोषणा की है। सूकी इस समय म्यांमार के सैनिक शासन की कैद में हैं। सूकी की चचेरी बहन सेन विन को कनाडा की नागरिकता प्रदान करते हुए कनाडा के विदेश मंत्री मेक्सीम बर्नीयर ने कहा कि हम म्यांमार में लोकतंत्र के लिए वर्षो से संघर्ष कर रही सूकी को यह सम्मान उनके साहसी कार्यो को मान्यता प्रदान करने के लिए दे रहे हैं। मंत्री ने कहा कि हम सैन्य शासन की निंदा करते हैं। इसलिए हमने उन पर अब तक का सबसे कड़ा प्रतिबंध लगाया है। हम एक बार फिर सैन्य सरकार से कहते हैं कि वह सूकी और दूसरे राजनीतिक नेताओं को रिहा कर दे। उन्होंने कहा कि कनाडा उन सभी व्यक्तियों के साथ है जो लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गौरतलब है कि सैन्य शासन ने 10 के आम चुनावों में सूकी की पार्टी नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी की जीत को नकार दिया था। 63 वर्षीय सूकी तभी से म्यांमार में नजरबंद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें