फोटो गैलरी

Hindi News 28 को होगी बैठकचच

28 को होगी बैठकचच

भारत- अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते को लेकर संप्रग और वामदलों के बीच उत्पन्न मतभेद मंगलवार को भी दूर नहीं हो सके तथा इस पर आगे विचार-विमर्श के लिए 28 मई को बैठक बुलाने का फैसला किया गया है। परमाणु...

 28 को होगी बैठकचच
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत- अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते को लेकर संप्रग और वामदलों के बीच उत्पन्न मतभेद मंगलवार को भी दूर नहीं हो सके तथा इस पर आगे विचार-विमर्श के लिए 28 मई को बैठक बुलाने का फैसला किया गया है। परमाणु करार पर संप्रग और वामदलों की संयुक्त समिति की मंगलवार को यहां हुई बैठक के बाद विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने बताया कि इस मसले पर वामदलों की ओर से कुछ स्पष्टीकरण मांगे गए हैं।ड्ढr ड्ढr भारत ने बढ़ाए दामड्ढr वाशिंगटननई दिल्ली (एजेंसियां)। खाद्य पदार्थो की बढ़ती कीमतों के लिए भारत और चीन को जिम्मेदार ठहराने के बाद अब अमेरिका का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों के लिए भी यही दोनों देश जिम्मेदार हैं। व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता स्काट स्टांजेल ने कहा कि भारत और चीन जसे विकासशील देशों में तेल की मांग में खासी बढ़ोतरी हुई है जिसका असर तेल की कीमतों पर पड़ा है। राष्ट्रपति बुश के भारतीयों के ज्यादा खाने संबंधी बयानों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के जीवनस्तर में परिवर्तन का खाद्यान्नों से सीधा संबंध होता है।ड्ढr ड्ढr अखिलेश का इस्तीफाड्ढr नई दिल्ली (वि.सं.)। राज्यसभा सदस्य डा. अखिलेश दास ने कांग्रेस के साथ-साथ राज्यसभा की सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। डा. दास को हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाया गया था। जल्दी ही बसपा में शामिल होने जा रहे हैं। डा.दास का इस्तीफा उत्तर प्रदेश में कोंग्रेस के लिए एक राजनीतिक झटका है। यह ऐसे समय आया है जब राहुल गांधी राज्य में कांग्रेस की साख जमाने की कोशिश कर रहे हैं।ड्ढr ड्ढr चेन्नई फिर हाराड्ढr चेन्नई ( वार्ता)। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत डेक्कन चार्जर्स ने यहां 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को महज 144 के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में डेक्कन चार्जर्स ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया।ड्ढr ड्ढr वेतन वृद्धि संभवड्ढr नई दिल्ली (एजेंसी)। तीनों सेनाध्यक्षों की सचिव स्तर के बड़े अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद सशस्त्र सेना की तनख्वाह में बढ़ोतरी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल सुरीश मेहता, एयरचीफ मार्शल एफएच मेजर और सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने अधिकारियों से छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट पर सेना में उपजे असंतोष की बात उठाई।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें