फोटो गैलरी

Hindi News करार पर संप्रग-वाम बैठक फिर बेनतीजा

करार पर संप्रग-वाम बैठक फिर बेनतीजा

भारत-अमेरिका परमाणु करार के मुद्दे पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार और उसे बाहर से समर्थन दे रही वामदलों के बीच गठित समन्वय समिति की मंगलवार को हुई दो घंटे की बैठक फिर बेनतीजा रही। बैठक में वाम...

 करार पर संप्रग-वाम बैठक फिर बेनतीजा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत-अमेरिका परमाणु करार के मुद्दे पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार और उसे बाहर से समर्थन दे रही वामदलों के बीच गठित समन्वय समिति की मंगलवार को हुई दो घंटे की बैठक फिर बेनतीजा रही। बैठक में वाम दलों को आश्वस्त किया गया है कि करार में भारत संबंधित सुरक्षा समझौते के संदर्भ में उनकी जो आपत्तियां हैं उन्हें अगली बैठक में दूर कर लिया जाएगा। 15 सदस्यीय समिति की अगली बैठक 28 मई को प्रस्तावित है। समिति के अध्यक्ष व विदेश मंत्री प्रणय मुखर्जी ने बैठक के बाद कहा कि वामदलों की ओर से करार के अंतर्गत भारत की सुरक्षा संबंधी समझौते के बारे में विस्तृत ब्यौरा और स्पष्टीकरण मांगा गया है। हम कुछ ही दिनों में उन्हें इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करा देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें