फोटो गैलरी

Hindi News आेलंपिक मशाल एवरेस्ट की दहलीज पर

आेलंपिक मशाल एवरेस्ट की दहलीज पर

बीजिंग आेलंपिक की मशाल का दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट तक का सफर पिछले एक पखवाड़े तक तल्ख रहे मौसम के अब मेहरबान होने के चलते अब पूरा होने को है। चीनी मशालवाहक पर्वतारोहियों के दल...

 आेलंपिक मशाल एवरेस्ट की दहलीज पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बीजिंग आेलंपिक की मशाल का दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट तक का सफर पिछले एक पखवाड़े तक तल्ख रहे मौसम के अब मेहरबान होने के चलते अब पूरा होने को है। चीनी मशालवाहक पर्वतारोहियों के दल ने बुधवार को एवरेस्ट से करीब एक किमी दूर शिविर बनाया और साफ मौसम को देखते हुए उनके सामने आेलंपिक मशाल को दुनिया की छत पर पहुंचाने में फिलहाल कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है। पिछले करीब 15 दिन से भारी बर्फबारी होने के चलते मशाल को एवरेस्ट पर ले जाने के लिए निर्धारित रास्ते बंद हो गए थे। इसकी वजह से इसके लिए बनाई गई योजनाआें को धक्का लगा था, मगर पिछले तीन दिन से मौसम अच्छा होने से यह आशा जगी है कि आेलंपिक मशाल की योति इस हफ्ते के अंत तक 8848 मीटर ऊंचे एवरेस्ट पर भी जगमगाएगी। मशालवाहक पर्वतारोही टीम के प्रवक्ता झांग झिजियान ने कहा कि मैं इस वक्त पर्वतारोहियों के ठहरने की सही स्थिति के बारे में नहीं बता सकता मगर यह जरूर कह सकता हूं कि वे एवरेस्ट से करीब एक किमी. दूर स्थित शिविर में हैं। मौसम अच्छा है और हमें उम्मीद है कि हमें जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें