फोटो गैलरी

Hindi News हरभजन ने की बोर्ड से रहम की अपील

हरभजन ने की बोर्ड से रहम की अपील

श्रीसंत को थप्पड़ मारने को लेकर हरभजन सिंह बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। मामले की जांच कर रहे सुधीर नानावती ने कहा है कि वे वीडियो फुटेज को देखकर दंग हैं। फुटेज में कहीं भी श्रीसंत को उकसाते हुए नहीं...

 हरभजन ने की बोर्ड से रहम की अपील
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीसंत को थप्पड़ मारने को लेकर हरभजन सिंह बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। मामले की जांच कर रहे सुधीर नानावती ने कहा है कि वे वीडियो फुटेज को देखकर दंग हैं। फुटेज में कहीं भी श्रीसंत को उकसाते हुए नहीं पाया गया है। फुटेज में दिखाया गया है कि हरभजन ने मैच समाप्ति के बाद पहले तो किंग्स एलेवन के कप्तान युवराज सिंह से किसी बात पर बहस की और फिर श्रीसंत की तरफ जाकर उन्हें थप्पड़ मार दिया हरभजन अभी और थप्पड़ हरभजन को मारने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। इस घटना के दौरान मुंबई इंडियन्स के कोच लालचंद राजपूत हंस रहे थे। हरभजन की इस करतूत के बाद श्रीसंत भी हरभजन की तरफ बढ़े लेकिन उनके साथी खिलाड़ी ने उन्हें बीच में ही रोक लिया। इस खुलासे के बाद माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उनपर कड़ी कार्रवाई कर सकता है। इसी को भांपते हुए हरभजन सिंह ने बोर्ड को पत्र लिखकर रहम की अपील की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि बोर्ड उनको एक मौका और दे। उन्होंने कहा कि मैंने जो कुछ किया वह गलत है और इसके लिए वह किसी से भी माफी मांगने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह श्रीसंत से सार्वजनिक माफी भी मांगने को तैयार हैं। गौरतलब है कि इस मामले में पहले ही हरभजन आईपीएल से निष्काषित किए जा चुके हैं। साथ ही उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए मिलने वाली राशि 3 करोड़ से भी हाथ धोना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक हरभजन पर बोर्ड कड़ी कार्यवाही करने का मन बना चुका है। माना जा रहा है कि उनपर कम से कम 12 एकदिवसीय मैचों का प्रतिबंध लग सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें