फोटो गैलरी

Hindi News कांग्रेस ने जताई नाराजगी

कांग्रेस ने जताई नाराजगी

ांग्रस ने प्रतिबंध के बावजूद जिला प्रशासनों द्वारा निजी वाहनों को चुनावी कार्य के लिए जब्त करने पर कड़ी नाराजगी जतायी है। पार्टी ने इस संबंध में आयोग से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।...

 कांग्रेस ने जताई नाराजगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ांग्रस ने प्रतिबंध के बावजूद जिला प्रशासनों द्वारा निजी वाहनों को चुनावी कार्य के लिए जब्त करने पर कड़ी नाराजगी जतायी है। पार्टी ने इस संबंध में आयोग से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के वाहनों को भी जब्त कर लिया है।ड्ढr ड्ढr कांग्रेस में शामिलड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। राजद नेता व पीरो के प्रखंड प्रमुख वीरन्द्र सिंह यादव और लोजपा नेता अमरश कुमार सिंह शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रस में शामिल हो गये। बिहार मामलों के प्रभारी सरदार इकबाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सदाकत आश्रम में राजद व लोजपा नेताओं को कांग्रस की सदस्यता दिलाई।ड्ढr ड्ढr सीनियर एडवोकेट बनेड्ढr पटना(वि.सं.)। हाईकोर्ट के तीन वकीलों को सीनियर एडवोकेट की उपाधि से नवाजा गया है। अपर महाधिवक्ता जवाहर प्रसाद कर्ण, अधिवक्ता अश्वनी कुमार सिंह तथा अहमद राा को सीनियर एडवोकेट बनाया गया है। गुरुवार को देर शाम तक मुख्य न्यायाधीश जेबी कोशी की अध्यक्षता में चली पूर्ण पीठ की बैठक में यह निर्णय लिया गया।ड्ढr ड्ढr हाईकोर्ट ने सफाई मांगीड्ढr पटना (वि.सं.)। न्यू कैपिटल स्थित सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पटना हाईकोर्ट में हलफनामा दायर करना महंगा पड़ा। अदालत ने हलफनामा को गलत करार देते हुए अगली तारीख पर कार्यपालक अभियंता को हाजिर होने का आदेश दिया। साथ ही यह स्पष्ट करने को कहा कि किस परिस्थिति में गलत हलफनामा तथ्य छिपाने के उद्देश्य से दायर की गई है। न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह की एकलपीठ ने सुनवाई की। अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी। मामला बिल के भुगतान से संबंधित है।ड्ढr ड्ढr जार्ज पर जदयू मौनड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। जदयू नेतृत्व पार्टी से बगावत कर चुके जार्ज फर्नाडीस के खिलाफ कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जार्ज के पक्ष में प्रचार करने पूर्व उपराष्ट्रपति और भाजपा नेता भैरो सिंह शेखावत के मुजफ्फरपुर आने की चर्चा है। इसी मुद्दे पर संवाददाताओं ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को हवाईअड्डे पर घरा तो वह छूटते हुए बोले- जार्ज से हमारा संबंध वर्षो पुराना है। उनके मामले पर मैं अपनी मर्यादा नहीं तोड़ूंगा। वह हमार लिए सम्मानीय हैं।ड्ढr ड्ढr कमान महिलाओं को सौंपीड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। माले ने तीन महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के बाद कई क्षेत्रों में चुनाव लड़ाने के लिए भी महिलाओं को कमान सौंप दी है। पार्टी का मानना है कि गांव की महिलाओं को गोलबंद करने में महिला नेता कामयाब हो रही हैं। माले के बैनर तले नालंदा से शशि यादव, पूर्णिया से माधवी सरकार और अररिया से कमली यादव चुनाव लड़ रही है। इसके साथ ही पार्टी ने मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र की चुनावी कमान मीना तिवारी और पटना की कमान सरौज चौबे के जिम्मे कर दी है। पार्टी के राज्य कार्यालय सचिव संतोष सहर ने कहा कि महत्वपूर्ण आरा सीट जीतने के लिए नीलम कुं वर, अनिता, सांचो देवी, इंदु देवी व मीना देवी दिन रात लगी हुई हैं। फूला देवी और सतवंता देवी सासाराम क्षेत्र में काम कर रही हैं तो रीता वर्णवाल और शबाना खातुन गया संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही है। सीवान में सोहिला गुप्ता, मंजीता कौर और मालती राम, गोपालगंज में रीना सिंह, महाराजगंज में रामदेई और कांति देवी तथा जहानाबाद में कुंती देवी न के वल महिलाओं बल्कि दलित खेत मजदूरों, किसानों व छात्र-नौजवानों से माले को वोट देने के लिए अपील कर रही हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें