फोटो गैलरी

Hindi News राज्य में 11 कस्तूरबा गांधी स्कूल खुलेंगे

राज्य में 11 कस्तूरबा गांधी स्कूल खुलेंगे

झारखंड में 11 और कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल खुलेंगे। केंद्र सरकार ने झारखंड के चार जिलों में स्कूल खोलने की स्वीकृति दे दी है। पहले से राज्य में 187 कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल चल रहे...

 राज्य में 11 कस्तूरबा गांधी स्कूल खुलेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड में 11 और कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल खुलेंगे। केंद्र सरकार ने झारखंड के चार जिलों में स्कूल खोलने की स्वीकृति दे दी है। पहले से राज्य में 187 कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल चल रहे हैं। कस्तूरबा गांधी स्कूल में सौ छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा दी जाती है। झारखंड सरकार ने इन स्कूलों में मैट्रिक तक की पढ़ाई शुरू कर दी है। केंद्र ने चतरा में दो, पाकुड़ में चार, पश्चिमी सिंहभूम में एक और साहेबगंज में चार स्कूल खोलने की हरी झंडी दी है। इन सभी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा भी शुरू की जायेगी। शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने स्कूल के लिए जमीन चिह्न्ति करने का निर्देश दिया है, ताकि इसी वित्तीय वर्ष में भवन निर्माण का कार्य शुरू कराया जा सके। इन स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए राज्य और जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जायेगा। इसी साल से कक्षा नवम की पढ़ाई शुरू हुई है। पूर्व में केंद्र द्वारा प्राप्त कस्तूरबा स्कूल के लिए भवन निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस साल तक सौ से ज्यादा स्कूलों के भवन तैयार हो जायेंगे। छात्राओं को कंप्यूटर और वोकेशनल शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश मंत्री ने दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें