फोटो गैलरी

Hindi News महंगाई पर भाजयुमो का ‘मनमोहनबैंक’

महंगाई पर भाजयुमो का ‘मनमोहनबैंक’

मनमोहन बैंक! चेयरमैन मनमोहन सिंह, सीएमडी सोनिया गांधी व रिकवरी एजेंट लालू प्रसाद! इस बैंक से दाल, चावल, सब्जी, सीमेंट, छड़, गैस सिलिंडर व फल खरीदने के लिए लोन की सुविधा। चौंक गए, यह कोई सरकारी व निजी...

 महंगाई पर भाजयुमो का ‘मनमोहनबैंक’
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मनमोहन बैंक! चेयरमैन मनमोहन सिंह, सीएमडी सोनिया गांधी व रिकवरी एजेंट लालू प्रसाद! इस बैंक से दाल, चावल, सब्जी, सीमेंट, छड़, गैस सिलिंडर व फल खरीदने के लिए लोन की सुविधा। चौंक गए, यह कोई सरकारी व निजी बैंक नहीं है। बढ़ती महंगाई के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा,बिहार ने बुधवार से अनूठे तरीके से आंदोलन की शुरुआत की है। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दूबे की अगुआई में बुधवार को स्टेशन गोलबंर के पास मनमोहन बैंक का काउंटर खोला गया था। सोनिया की वेशभूषा में महिला कार्यकर्ता सुनीता वर्मा, मनमोहन बने थे नंदकिशोर मेहता व लालू प्रसाद की भूमिका अदा की अमर यादव ने।ड्ढr ड्ढr यहां चार काउंटर बनाए गए थे। काउंटर एक पर सब्जी के लिए ,दो पर दाल-चावल, तीसर पर तेल,चीनी व चौथे पर सीमेंट व छड़ के लिए ऋण सुविधा की जानकारी दी गयी। इस अनूठे कार्यक्रम को देखने गोलंबर के पास सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी। प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष श्री दूबे ने कहा कि अब सूबेभर में इस आंदोलन के तहत मनमोहन बैंक लगाया जाएगा। जल्द ही महंगाई टीवी कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। इसके तहत आम लोगों की महंगाई पर प्रतिक्रिया लेकर यूपीए अध्यक्ष सोनया गांधी को वीसीडी भेजा जाएगा। उन्होंने महंगाई के लिए संप्रग के तमाम घटक दलों व वामपंथियों की आलोचना की। साथ ही लालू प्रसाद, राम विलास पासवान को भी महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया। महंगाई का आलम यह है कि लोगों को सब्जी,दाल व चावल तक के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ने लगी है। इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी, सुनील दास, सुषमा साहू, धनंजय शर्मा, पंकज सृजन क्रांतिकारी,संजीव क्षत्रीय, मनीष पांडेय,कुमार राघवेन्द्र, राजीव रंजन, सुधीर यादव आदि ने भी अपने विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें