फोटो गैलरी

Hindi News बसों की जांच से स्टैंड में हंगामा

बसों की जांच से स्टैंड में हंगामा

परिवहन विभाग द्वारा कांटाटोली बस स्टैंड के निकट छापामारी किये जाने के कारण हंगामा की स्थित उत्पन्न हो गयी। विभाग की इस कार्रवाई का एजेंटों ने जम कर विरोध किया। कुछ एजेंट काफी उग्र हो गये। फलस्वरूप...

 बसों की जांच से स्टैंड में हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन विभाग द्वारा कांटाटोली बस स्टैंड के निकट छापामारी किये जाने के कारण हंगामा की स्थित उत्पन्न हो गयी। विभाग की इस कार्रवाई का एजेंटों ने जम कर विरोध किया। कुछ एजेंट काफी उग्र हो गये। फलस्वरूप परिवहन सचिव सजल चक्रवर्ती और एडीएम विधि-व्यवस्था सहित अन्य अधिकारियों को बस स्टैंड से हट जाना पड़ा। विभाग की इस कार्रवाई से यात्रियों को भारी परशानी हुई। एजेंटों ने झारखंड बस ऑनर्स एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारी चंचल चटर्जी के साथ भी धक्का-मुक्की की। रात दस बजे के बाद जिन बसों का सीजर लिस्ट कटा था, वे अपने गंतव्य पर रवाना हुईं। चक्का जाम आंदोलन संभव इस मुद्दे पर शुक्रवार को रांची बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक होगी। इसमें परिवहन विभाग की कार्रवाई के विरोध में बसों का चक्का जाम करने का निर्णय लिया जा सकता है। इधर झारखंड प्रदेश डीाल ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव सुनील कुमार सिंह ने वाहन मालिकों से गाड़ी के कागजात सही रहने की स्थिति में ही गाड़ी चलाने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें