फोटो गैलरी

Hindi News डाकघर में खाता खुलवाने पर बीमा भी

डाकघर में खाता खुलवाने पर बीमा भी

डाकघर में खाता खोलने वाले ग्राहकों को भी अब मिलेगा बीमा का लाभ । अभी वृद्धा पेंशनधारियों के लिए डाकघरों में बीमा की सुविधा उपलब्ध है। वृद्धापेंशनधारी 15 रुपए सालाना प्रीमियम जमा कर एक लाख बीमा का लाभ...

 डाकघर में खाता खुलवाने पर बीमा भी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

डाकघर में खाता खोलने वाले ग्राहकों को भी अब मिलेगा बीमा का लाभ । अभी वृद्धा पेंशनधारियों के लिए डाकघरों में बीमा की सुविधा उपलब्ध है। वृद्धापेंशनधारी 15 रुपए सालाना प्रीमियम जमा कर एक लाख बीमा का लाभ पा रहा है। अगर पेंशनधारी की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उनके परिवार को एक लाख रुपए का बीमा मिलता है। अभी पूर राज्य में 15 लाख वृद्धापेंशनधारी डाकघरों में खाता खोले हुए हैं। अब डाक विभाग की योजना है कि डाकघर में खाता खोलने वाले खाताधारियों को भी एक लाख बीमा का लाभ दिया जाए ताकि अधिक से अधिक ग्राहक डाकघर में खाता खोल सकें। अभी बिहार में कुल 30 लाख डाकघर खाताधारी हैं।ड्ढr ड्ढr इन सभी खातेधारियों को तो बीमा का लाभ मिलेगा ही साथ ही इसके बाद भी अब जो ग्राहक डाकघर में खाता खोलेंगे उन्हें भी बीमा का लाभ मिलेगा। डाक विभाग के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सभी खाताधारियों को एक लाख का बीमा होगा। इसमें खाताधारियों को प्रति वर्ष 15 रुपए प्रीमियम जमा करना होगा। अगर खातेधारी की मौत दुर्घटना में हो जाती है तो उनके परिवार को एक लाख का बीमा मिलेगा।ड्ढr ड्ढr दरअसल पहले तो डाकघरों में खाता खोलने वालों की कतारं लगी रहती थी । बैंकों में खाता खोलने के नियम कानून इतने कड़े थे कि ग्राहकों का बैंक में खाता खोलना मुश्किल हो जाता था। इसलिए ग्राहक डाकघरों में ही आसानी से खाता खोलवा लेते थे। लेकिन जब बैंकों में खाता खोलने के नियम कानून में काफी शिथिलता बरती गई तो ग्राहकों का झुकाव डाकघरों से ज्यादा बैंकों के तरफ अधिक बढ़ा। इसके अलावा निजी बैंकों का भी विस्तार हुआ जिससे डाकघरों में खाता खुलवाने वाले ग्राहकों की संख्या में कमी आई । इसलिए डाक विभाग नई -नई योजना लाकर ग्राहकों को अब लुभाने को कोशिश कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें