फोटो गैलरी

Hindi News इराक में अल कायदा सरगना गिरफ्तार

इराक में अल कायदा सरगना गिरफ्तार

इराक में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना मिस्र के अबू हमजा अल मुहाजिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरबी भाषा के टेलीविजन न्यूज चैनल ‘अल अरेबिया’ ने इराकी रक्षा मंत्रालय के हवाले से...

 इराक में अल कायदा सरगना गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इराक में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना मिस्र के अबू हमजा अल मुहाजिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरबी भाषा के टेलीविजन न्यूज चैनल ‘अल अरेबिया’ ने इराकी रक्षा मंत्रालय के हवाले से गुरूवार को बताया कि मुहाजिर अमेरिकी और इराकी सेना के संयुक्त अभियान में उत्तरी शहर मोसुल से पकड़ा गया। हालांकि अमेरिकी सेना ने कहा कि उसके पास फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जोर्डन के आतंकवादी अबू मुसाब अल जरकावी के जून 2006 में अमेरिकी सेना के हवाई हमले में मारे जाने के बाद मुहाजिर को इराक में अल कायदा का सरगना बनाया गया था। जरकावी के करीबी मुहाजिर को अबू अय्यीब अल मसरी के नाम से भी जाना जाता है और अमेरिका ने उसके सिर पर 50 लाख डॉलर का इनाम रखा है। इराकी गृह मंत्रालय ने गत वर्ष मई में कहा था कि मुहाजिर मारा गया है। लेकिन इसके तुरंत बाद अल कायदा ने मुहाजिर का एक ऑडियोटेप जारी करके उसके जीवित होने को प्रमाण दे दिया। पिछले महीने जारी एक घंटे के ऑडियोटेप में मुहाजिर ने विद्रोहियों से अमेरिकी सेना पर नए सिरे से हमले करने की अपील की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें