फोटो गैलरी

Hindi News रिचाल्ट मांगता है

रिचाल्ट मांगता है

राहुल द्रविड़ को भी बॉस न बुलाकर पूछा- टीम पिट क्यों रही है। दारू की दुकान की सेल का टारगेट तय होता है, नहीं बेच पाए, ता आऊट, रिजल्ट मांगता है। बेंगलूरू रायल चैलंेजर्स टीम की फ्रेंचाइजी दारू...

 रिचाल्ट मांगता है
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राहुल द्रविड़ को भी बॉस न बुलाकर पूछा- टीम पिट क्यों रही है। दारू की दुकान की सेल का टारगेट तय होता है, नहीं बेच पाए, ता आऊट, रिजल्ट मांगता है। बेंगलूरू रायल चैलंेजर्स टीम की फ्रेंचाइजी दारू कंपनीवालों के पास है। दारू लॉजिक क्रिकट में लगाया यानी पुराने आइटम राहुल द्रविड़ को कैप्टन बनाया। भले ही दारू पुरानी रिजल्ट दे, पर खिलाड़ी तो नए ही रिजल्ट दे रहे हैं। पूरी टीम की पेशी दारू कंपनी वालों ने कैस की हागी? यह सीन यूं होगा- राहुल द्रविड़ बाकी खिलाड़ी, ब्रांड अंबेसडर कैटरीना कैफ, चीयर डांसर्स सब बॉस के सामने खड़े होंगे। वर्दी या बिना वर्दी के जसा भी डिााइनर ने तय किया हो। बॉस- तुमको हमारी दारू कंपनी का कुछ ख्याल नहीं है। राहुल द्रविड़- मैंने आपकी दारू कंपनी क लिए कभी माडलिंग नहीं की। ख्याल कैसे कर सकता हूं। बास-थैंक्स, तुमने ये परफारमेंस वो वाला काल्ड ड्रिंक पीकर ही दी। वरना हमारी दारू बदनाम हाती। ये क्या तुमको तुम्हारी टीम को ट्वंटी -20 समझ में नहीं आता क्या। राहुल द्रविड़- सर, हमारे खिलाड़ी ट्वंटी -20 का मतलब समझ रहे हैं कि ट्वंटी मिनट मं बैटिंग करके वापस आ जाना है। बॉलिंग में हर आेवर में ट्वंटी रन दने हैं। बॉस-आे नो कैटरीना तुम्हारे हाते टीम का यह परफरमंस। कैटरीना- मैं तो इंग्लिश स्टाइल के डांस से चीयर कर सकती हूं। ये बेंगलूरू वाले शायद भरतनाटय़यम से चीयर होते हैं। राहुल द्रविड़- डांस दखने का टाइम नहीं होता। फील्ड से बाहर आकर मुझे कोल्ड ड्रिंक, घड़ी बेचनी पड़ती है। कैटरीना- नहीं, यूं भी क्लॉसिकल डांस दखने वाले बार-बार घड़ी दखते हैं कि कब खत्म हो डांस। खैर मेरा मतलब है कि टीम की परफारमेंस को बेहतर करने के लिए मैं क्या कर सकती हूं। बॉस-डोंट आस्क हिम, कैटरीनाजी हम एक काम कर सकते हैं कि आप टीम की कैप्टन बन जाएं और राहुल द्रविड़ को हम ब्रांड ऐंबेसडर बना दते हैं। आप राहुल को सिखाइए कि स्टेडियम में बैठकर किस तरह से लहराकर टीम का चीयर करत हैं। हम उसे चीयर लीडर बनाएंगे। कैटरीना- पर सर मैं बैटिंग कैसे कर पाऊंगी। बॉस- वह तो राहुलजी भी कहां कर पा रहे हैं। चलिए, आप फील्ड में चलिए। राहुल परेशान हांेगे। पर कोई क्या कर सकता है। हमको रिजल्ट मांगता। अगर वह राहुल द्रविड़ को स्कर्ट पहनाकर मिलता है तो भी चलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें