फोटो गैलरी

Hindi News महंगाई पर काबू पाने के नए उपाय जल्द : एफएम

महंगाई पर काबू पाने के नए उपाय जल्द : एफएम

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार महंगाई पर काबू पाने की हर सम्भव कोशिश कर रही है। इसके नतीजे जल्दी ही सामने आएंगे। चिदंबरम ने शुक्रवार को पत्रकारों के सवालों पर कहा कि महंगाई के ताजा आंकड़े...

 महंगाई पर काबू पाने के नए उपाय जल्द : एफएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार महंगाई पर काबू पाने की हर सम्भव कोशिश कर रही है। इसके नतीजे जल्दी ही सामने आएंगे। चिदंबरम ने शुक्रवार को पत्रकारों के सवालों पर कहा कि महंगाई के ताजा आंकड़े 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के हैं। इस सप्ताह में महंगाई दर 7.57 प्रतिशत से बढ़कर 7.61 प्रतिशत हुई है। आंकड़ों के लिहाज से यह कोई बड़ी वृद्धि नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महंगाई थामने के लिए अनेक वित्तीय और प्रशासनिक कदम उठाए हैं तथा आने वाले दिनों में और नए उपाय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीमेंट कंपनियों से भी दाम घटाने के लिए बातचीत हुई है इस दिशा में प्रक्रिया जारी है। सरकारी कदमों से कब महंगाई काबू में आएगी? चिदंबरम ने कहा कि सरकार हर सप्ताह कदम उठा रही है। आने वाले सप्ताहों में कुछ और कदम उठाए जाएंगे। ये सभी प्रयास महंगाई रोकने के कारगर उपाय हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों पूरी दुनिया महंगाई से जूझ रही है। उन्होंने पिछले सप्ताह की अपनी मेड्रिड यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जुटे 61 देशों के वित्त मंत्री भी बढ़ती महंगाई से चिंतित थे। विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। खाद्यान्नों के अंतरराष्ट्रीय दाम भी बढ़ते जा रहे हैं इसके अलावा उपभोग की दूसरी वस्तुओं के मूल्यों में भी वृद्धि हो रही है इससे पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है। इस्पात निर्यातकों द्वारा सरकार से इसके निर्यात पर शुल्क हटाने की मांग के बारे में पूछे गए सवाल पर चिदंबरम ने कहा कि इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास स्वरूप इस्पात उत्पादकों ने दाम घटाए हैं और अब सीमेंट उत्पादकों के साथ भी दाम घटाने के लिए बातचीत चल रही है। प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें