फोटो गैलरी

Hindi News एसडीओ ने की दलित बस्ती की जमीन की जांच

एसडीओ ने की दलित बस्ती की जमीन की जांच

शुक्रवार को दानापुर के एसडीओ सुनील कुमार ने मनेर बाजार (जमीरगंज) काजी तालाब के किनार पर बसे दलित बस्ती में रह रहे 15 परिवारों से उनके जमीन के कागजात को देखा जिसका खाता न. 587 व प्लॉट न. 18है। इस 85...

 एसडीओ ने की दलित बस्ती की जमीन की जांच
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को दानापुर के एसडीओ सुनील कुमार ने मनेर बाजार (जमीरगंज) काजी तालाब के किनार पर बसे दलित बस्ती में रह रहे 15 परिवारों से उनके जमीन के कागजात को देखा जिसका खाता न. 587 व प्लॉट न. 18है। इस 85 डिसमल जमीन को 15 परिवारों के बीच सरकार द्वारा 10 के बीच आवंटित किया गया था व उसी समय से दलित परिवार के लोग उक्त जमीन पर स्थायी रूप से घर बनाकर रह रहे हैं।ड्ढr ड्ढr उक्त जमीन को रंजीत सिंह द्वारा अपनी जमीन बताया गया है। उक्त मामले की एसडीओ जांच कर रहे हैं। उधर वार्ड पार्षद नागेश्वर राज ने उक्त जमीन पर रजीत सिन्हा के दावे को साफ झूठा करार दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें