फोटो गैलरी

Hindi News सरकार को 40 लाख का चूना

सरकार को 40 लाख का चूना

शिक्षा पदाधिकारियों की लापरवाही से सरकार को 40 लाख रुपये की चपत लगी है। पदाधिकारियों ने पिक एंड चूज और पैरवी-पहुंच के आधार पर प्रोमोशन दे दिया। मामला पाकुड़-साहेबगंज से संबंधित है। वर्ष 1से यह खेल...

 सरकार को 40 लाख का चूना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा पदाधिकारियों की लापरवाही से सरकार को 40 लाख रुपये की चपत लगी है। पदाधिकारियों ने पिक एंड चूज और पैरवी-पहुंच के आधार पर प्रोमोशन दे दिया। मामला पाकुड़-साहेबगंज से संबंधित है। वर्ष 1से यह खेल शुरू हुआ और अनवरत चलता रहा।ड्ढr शिक्षा विभाग को जसे ही इसकी भनक लगी, रिकवरी का आदेश दिया गया। निगरानी जांच भी चल रही है। रिकवरी में हो रहे विलंब को शिक्षा सचिव जेबी तुबिद ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने शिक्षकों से रिकवरी जल्द करने के साथ आरडीडीइ दुमका को जांच का जिम्मा दिया है। जांच रिपोर्ट एक माह में देने की बात कही गयी है। दोनों जिलों के डीएसइ को राशि रिकवरी कर रिपोर्ट देने की बात भी कही गयी। रिपोर्ट के बाद गलत प्रोमोशन देनेवाले डीएसइ को चिह्न्ति किया जायेगा। ऐसे लोगों पर विभागीय कार्रवाई होगी। रिटायर हो चुके पदाधिकारी भी इस कार्रवाई से बच नहीं पायेंगे। राशि रिकवरी में हो रही देरी का कारण भी सचिव ने पूछा है। साथ ही इसमें लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें