फोटो गैलरी

Hindi News विदेशी पढ़ेंगे देसी भाषा में लालूनोमिक्स

विदेशी पढ़ेंगे देसी भाषा में लालूनोमिक्स

भारतीय रेल को कंगाली के कगार से निकाल कर 20 हजार करोड़ रुपए के मुनाफे में लाने का राज बताने रेल मंत्री लालू प्रसाद रविवार की सुबह सिंगापुर रवाना हो रहे हैं। रल मंत्री इंस्टीट्यूट द एडमिनिस्ट्रेशन डेस...

 विदेशी पढ़ेंगे देसी भाषा में लालूनोमिक्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रेल को कंगाली के कगार से निकाल कर 20 हजार करोड़ रुपए के मुनाफे में लाने का राज बताने रेल मंत्री लालू प्रसाद रविवार की सुबह सिंगापुर रवाना हो रहे हैं। रल मंत्री इंस्टीट्यूट द एडमिनिस्ट्रेशन डेस अफेयर्स (इनसीड) के सिंगापुर स्थित एशिया चैप्टर में प्रबंधन (एमबीए) के करीब 350 छात्रों को भारतीय रेल के यू टर्न की कहानी सुनाएंगे। यह संस्थान दुनिया के दस अग्रणी बिजनेस स्कूलों में शामिल है। गौरतलब है कि छह वर्ष पहले आई राकेश मोहन कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया था कि भारतीय रेल दिवालियेपन के कगार पर पहुंच गई है। इसके दो वर्ष बाद ही लालू प्रसाद ने रेल मंत्री का कार्यभार संभाला और रेलवे का कायापलट होने लगा। यूं तो लालू लालूनोमिक्स का सबक भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद, अमेरिका के हावर्ड, वार्टन एवं पेरिस के एचईसी के छात्रों को पहले ही पढ़ा चुके हैं लेकिन यह पहला मौका है जबकि वे विदेशी बिजनेस स्कूल जाकर छात्रों को संबोधित करेंगे। हावर्ड के छात्र सबक सीखने नई दिल्ली आए थे।ड्ढr ड्ढr रेल मंत्री के निजी कर्मचारियों से मिली सूचना के अनुसार वे वहां अपना भाषण हिन्दी में देंगे और छात्र दुभाषिए की मदद से इसे अंग्रेजी में सुनेंगे। हो सकता है वह प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों से अंग्रेजी में गुफ्तगू करें। लालू के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने भाड़ा घटा कर रेलवे को फायदे में ला दिया। उनकी इसी प्रतिभा से चमत्कृत होकर देश-विदेश के नामीगिरामी बिजनेस स्कूल उन्हें लेक्चर देने के लिए बुला रहे हैं।ड्ढr ड्ढr उनेक पास विश्व बैंक एवं पेरिस के एक बिजनेस स्कूल से भी आमंत्रण है। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद सिंगापुर से मलेशिया जाएंगे। वहां बन रहे हाई स्पीड कोरिडोर के बनाने का करीब 4000 करोड़ रुपए का ठेका भारतीय कंपनी इरकान इंटरनेशनल लिमिटेड को मिला है। रल मंत्री की उपस्थिति में 15 मई को वहां इरकान एवं मलेशिया के केटीएमबी रेलवे के अधिकारियों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। इस हाई स्पीड कोरिडोर में 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेलगाड़ी चलाने की योजना है। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल ने इनसीड से पांच वर्षों के लिए एक करार भी किया है जिसके तहत मलेशियाई बिजनेस स्कूल भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को ग्राहकों से संबंधित रणनीति एवं सूक्ष्म योजना से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण देगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें