फोटो गैलरी

Hindi News रांची में खुलेगी मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी

रांची में खुलेगी मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी

झारखंड के खाते में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हो गयी है। केंद्र सरकार ने झारखंड को मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी खोलने को हरी झंडी दे दी है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आइआइएम खोलने को मंजूरी पहले ही मिल...

 रांची में खुलेगी मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के खाते में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हो गयी है। केंद्र सरकार ने झारखंड को मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी खोलने को हरी झंडी दे दी है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आइआइएम खोलने को मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी रांची में ही खुलेगी। इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए झारखंड से बाहर जा रहे छात्रों को लेकर सीएम काफी गंभीर दिखे। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है कि राज्य के करोड़ों रुपये दूसर राज्य में जा रहे हैं। इसे देखते हुए ही नये-नये शिक्षण संस्थान राज्य में खोले जा रहे है। झारखंड को एजुकेशन हब बनाया जायेगा। बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गयी है। जल्द ही प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा। सीएम ने कहा कि राज्य में क्वालिटी एजुकेशन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा सबको दिलाना सरकार के लिए चुनौती है। इस दिशा में पहल की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें