फोटो गैलरी

Hindi News भारत-नेपाल सीमा का उचित बंदोबस्त हो : माआेवादी

भारत-नेपाल सीमा का उचित बंदोबस्त हो : माआेवादी

नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माआेवादी) के नेता डॉ बाबूराम भट्टाराई ने भारत और नेपाल के बीच राष्ट्रीय आर्थिक हितों और घरेलू पूंजी को बढ़ावा देने के लिए खुली सीमा के उचित बंदोबस्त की आवश्यकता पर बल दिया...

 भारत-नेपाल सीमा का उचित बंदोबस्त हो : माआेवादी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माआेवादी) के नेता डॉ बाबूराम भट्टाराई ने भारत और नेपाल के बीच राष्ट्रीय आर्थिक हितों और घरेलू पूंजी को बढ़ावा देने के लिए खुली सीमा के उचित बंदोबस्त की आवश्यकता पर बल दिया है। भट्टाराई ने कहा कि माआेवादियों के नेतृत्व वाली भावी सरकार दशकों पुरानी आर्थिक परंपरा को बदलकर उदयमशीलता को बढ़ावा देगी, ताकि विकास प्रक्रिया को गति दी जा सके। उन्होंने कहा कि नेपाल में आर्थिक क्रांति एवं तीव्र औद्योगिकीकरण होगा। उन्होंने युवा उद्यमियों से नेपाल के आधुनिकीकरण में विशेष भूमिका निभाने का आग्रह किया तथा ढांचागत बदलाव की जरूरत पर जोर दिया। भट्टाराई ने कहा कि उनकी पार्टी की नीति घरेलू निवेशकों और लघु एवं मध्यम उद्योगों को शीर्ष प्राथमिकता देने की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें