फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, निफ्टी में आई गिरावट

सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, निफ्टी में आई गिरावट

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सोमवार को नई ऊंचाई पर पहुंचे, लेकिन कोयला ब्लाक आवंटन पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से कारोबार के अंतिम चरण में बाजार को झटका लगा। हालांकि,...

सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, निफ्टी में आई गिरावट
एजेंसीMon, 25 Aug 2014 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सोमवार को नई ऊंचाई पर पहुंचे, लेकिन कोयला ब्लाक आवंटन पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से कारोबार के अंतिम चरण में बाजार को झटका लगा। हालांकि, इसके बावजूद सेंसेक्स 17 अंक की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।

पिछले दो सत्र में 105 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला 30 शेयरों का सेंसेक्स कारोबार के दौरान अपने दिन के रिकॉर्ड स्तर 26,630.74 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 19 अगस्त को सेंसेक्स ने 26,530.67 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में व्यापक आधार पर बिकवाली शुरू होने से सेंसेक्स का लाभ सिमट गया और अंत में यह 17.47 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,437.02 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ।

इससे पहले 19 अगस्त को सेंसेक्स ने 26,420.67 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं निफ्टी के मजबूत रुख से खुलने के बाद अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 7,968.25 अंक पर पहुंचा। इससे पहले 22 अगस्त को निफ्टी ने 7,926.05 अंक का स्तर छुआ था। हालांकि बाद में बिकवाली का दौर चलने से अंत में निफ्टी 6.90 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 7,906.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में हिंडाल्को के शेयर में सबसे ज्यादा 9.56 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इनके अलावा टाटा स्टील, टाटा पावर, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और टाटा मोटर्स के शेयर भी नुकसान में रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें