फोटो गैलरी

Hindi News सूबे में सभी तबकों का विकास होगा : मोदी

सूबे में सभी तबकों का विकास होगा : मोदी

राज्य सरकार समाज के सभी तबकों का विकास कर एक सुंदर, स्वस्थ्य और प्रगतिशील बिहार का निर्माण करने के प्रति संकल्पित है। सभी वर्गो के जनप्रतिनिधियों को मंत्री बनाया गया है। ये बातें सूबे के उप...

 सूबे में सभी तबकों का विकास होगा : मोदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार समाज के सभी तबकों का विकास कर एक सुंदर, स्वस्थ्य और प्रगतिशील बिहार का निर्माण करने के प्रति संकल्पित है। सभी वर्गो के जनप्रतिनिधियों को मंत्री बनाया गया है। ये बातें सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्वारा भातीय नृत्य कला मंदिर में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल के अभिनंदन समारोह में कहीं।ड्ढr ड्ढr उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में कराये गये सव्रेक्षण के मुताबिक पंजाब के खेतों में काम करने जाने वाले बिहारी मजदूरों की संख्या में 40 फीसदी की कमी आई है। सूरत के कपड़ा मीलों में काम करने वाले मजदूर भी अब दोबारा वहां नहीं जा रहे हैं। वर्तमान में राज्य सरकार सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि प्रक्षेत्रों में तेजी से विकास का कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि अब बिहारियों को दूसर राज्यों में काम की खोज में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। समारोह का उद्घाटन महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने किया।इस अवसर पर पवरू सांसद श्याम सुंदर गुप्ता, विधान पार्षद रामचंद्र प्रसाद, महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री हीरा लाल साहू, पटना जिला युवा जदयू के उपाध्यक्ष सुनील कुमार मुन्ना, डा. आनंद कुमार, अमरंद्र कुमार, बलराम प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता व रणविजय साहू आदि उपस्थित थे।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें