फोटो गैलरी

Hindi News महंगाई 6 प्रतिशत तक रहेगी : रंगराजन

महंगाई 6 प्रतिशत तक रहेगी : रंगराजन

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. सी रंगराजन ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह 42 माह में सर्वाधिक 7.61 प्रतिशत के स्तर पर पहुंची महंगाई की दर अगले तीन चार माह के दौरान गिरकर छह...

 महंगाई 6 प्रतिशत तक रहेगी : रंगराजन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. सी रंगराजन ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह 42 माह में सर्वाधिक 7.61 प्रतिशत के स्तर पर पहुंची महंगाई की दर अगले तीन चार माह के दौरान गिरकर छह प्रतिशत तक आने की संभावना है। एशिया टैक्स फोरम पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कक्ष से अलग डॉ. रंगराजन ने पत्रकारों से कहा कि तीन चार माह में महंगाई का स्तर छह प्रतिशत आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यदि मानसून और अन्य स्थितियां ठीक रही तो यह दर पांच से 5.5 प्रतिशत तक भी आ सकती है। अगले साल आम चुनाव और दिल्ली विधानसभा के इस साल होने वाले चुनाव के मददेनजर सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए चारों तरफ से दबाव में हैं। महंगाई से परेशान केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों पर आयात कर कम किया और चावल के निर्यात को नियंत्रित करने की पहल करने के साथ ही सोयबीन तेल, आलू, रबर, चना पर वायदा कारोबार पर रोक लगा दी थी। सरकार के कहने पर इस्पात निर्माताआें ने भी 4000 रुपए तक प्रति टन कीमतें घटा दी थीं और सीमंेट उद्योग से भी कीमतें घटाने के लिए कहा था। उन्होंने उम्मीद जताई क आर्थिक विकास दर 8 से 8.5 प्रतिशत के बीच रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें