फोटो गैलरी

Hindi News असम में फिर दो मजदूरों कचची हत्या

असम में फिर दो मजदूरों कचची हत्या

असम के समस्याग्रस्त उत्तर कछार जिले में सोमवार की दोपहर बाद फिर मजदूरों के एक शिविर पर दीमासा उग्रवादियों के हमले दो मजदूर मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद यहां से भारी संख्या में...

 असम में फिर दो मजदूरों कचची हत्या
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

असम के समस्याग्रस्त उत्तर कछार जिले में सोमवार की दोपहर बाद फिर मजदूरों के एक शिविर पर दीमासा उग्रवादियों के हमले दो मजदूर मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद यहां से भारी संख्या में मजदूरों के पलायन करने से सड़क एवं रेल मार्ग की दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परियोजनाएं खटाई में पड़ गई है। इनमें से पूर्व.पश्चिम कोरिडोर की चार लेन वाली सड़क परियोजना को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन एच ए आई) पूरा कर रहा है जो असम के सिलचर से गुजरात के पोरबन्दर तक जाती है। सिमरी में रिटायर फौजी का अपहरणड्ढr सिमरी (बक्सर)(सं.सू.)। एकौना जलालपुर से वर्दीधारी अपराधियों ने एक रिटायर फौजी का अपहरण कर लिया। घटना रविवार की मध्य रात्रि की है जब सात-आठ की संख्या में अत्याधुनिक हथियारों से लैस अपराधी दालान में आ धमके तथा मो. मुहर्रम को लेकर चलते बने। अपहृत की मां नबीहन बेगम ने बताया कि वर्दीधारियों ने खुद को सिमरी पुलिस बताते हुए दरवाजा खोलने को कहा। नहीं खोलने पर वे दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर गए तथा मो. मुहर्रम को लेकर चलते बने। पुलिस जानकर कोई हो-हल्ला तत्काल नहीं किया गया। किंतु जब आधे घंटे तक मु. मुहर्रम वापस नहीं लौटा तब घटना की भनक पाते ही ग्रामीणों ने आसपास के इलाकों को छान मारा। तब करीब दो बजे रात्रि में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर एकौना गांव निवासी उधारी यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें