फोटो गैलरी

Hindi News बुद्धदेव सरकार व टाटा को नोटिस

बुद्धदेव सरकार व टाटा को नोटिस

टाटा की बहुचर्चित लखटकिया कार नैनो के उत्पादन के लिये सिंगूर में उपजाऊ जमीन के अधिग्रहण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और और टाटा मोटर्स से जवाब तलब किया है। प्रधान न्यायाधीश...

 बुद्धदेव सरकार व टाटा को नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा की बहुचर्चित लखटकिया कार नैनो के उत्पादन के लिये सिंगूर में उपजाऊ जमीन के अधिग्रहण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और और टाटा मोटर्स से जवाब तलब किया है। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति के. जी. बालाकृष्णन की अध्यक्षता वााली खण्डपीठ ने मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली केदार नाथ यादव की अर्जी पर सुनवाई के बाद बंगाल सरकार, राज्य औद्योगिक विकास निगम और टाटा मोटर्स को नोटिस जारी किये। इन सभी को चार सप्ताह के भीतर जवाब देने हैं। कोर्ट इस मामले में अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सुनवाई करगा। यादव तथा अन्य याचिकाकर्ताओं ने नैनो मोटर परियोजना को तुरंत रोकने का अनुरोध करते हुये कहा है कि किसी भी परियोजना के लिये उपजाऊ भूमि के अधिग्रहण से किसानों के मौलिक अधिकारों का हनन होता है। अर्जियों में नैनो परियोजना के लिये भूमि अधिग्रहण को सही ठहराने वाले हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। अर्जी में कहा गया है कि भूमि अधिग्रहण कानून के तहत सरकार ने सार्वजनिक कार्य के नाम पर टाटा, इण्डोनेशिया के सलेम समूह और रिलायंस समूह की परियोजनाओं के लिये सिंगूर के आसपास करीब एक हाार एकड़ उपजाऊ भूमि का अधिग्रहण किया है।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें