फोटो गैलरी

Hindi News धमाकों के बाद जयपुर के कुछ इलाकों में कफ्यरू

धमाकों के बाद जयपुर के कुछ इलाकों में कफ्यरू

ायपुर में मंगलवार शाम हुए सात सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद शहर के कुछ इलाकों में कफ्यरू लगा दिया गया है। इन विस्फोटों में 75 लोग मारे गए थे और 150 से अधिक लोग घायल हुए थे। राज्य के गृह मंत्री गुलाब...

 धमाकों के बाद जयपुर के कुछ इलाकों में कफ्यरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ायपुर में मंगलवार शाम हुए सात सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद शहर के कुछ इलाकों में कफ्यरू लगा दिया गया है। इन विस्फोटों में 75 लोग मारे गए थे और 150 से अधिक लोग घायल हुए थे। राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा, ‘‘ऐहतियात के तौर पर हमने शहर के कुछ हिस्सों में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक कफ्यरू लगाने का निर्णय लिया है।’’ राजस्थान के पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिंह ने बताया, ‘‘कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने 13 पुलिस स्टेशनों के तहत आने वाले जगहों में कफ्यरू लगा दिया है। कफ्यरू के दौरान केवल विस्फोट में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार की अनुमति दी जाएगी।’’ लाल कोठी, आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, मानक चौक, सुभाष चौक, राम गंज, गालटा गेट, ब्रह्मपुरी, भट्टा बस्ती, कोतवाली, नाहरगढ़, संजय सर्किल, जालू पुरा और सदर थाना क्षेत्र में कफ्यरू लगाया गया है। उधर सरकार ने मरने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। हमलों के पीछे हूजी का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस संदिग्ध आतंकियों का स्केच बनाने में जुटी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें