फोटो गैलरी

Hindi News अगले सप्ताह से बंटेगा राशन-किरासन कूपन

अगले सप्ताह से बंटेगा राशन-किरासन कूपन

अगले सप्ताह से बंटेगा राशन-किरासन कूपन और नया राशन कार्ड। राज्य में 1 जून से बीपीएल और अन्त्योदय के अनाज-किरासन, अन्नपूर्णा योजना का अनाज और एपीएल को किरासन कूपन के आधार पर मिलेगा। कार्ड-कूपन वितरण...

 अगले सप्ताह से बंटेगा राशन-किरासन कूपन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अगले सप्ताह से बंटेगा राशन-किरासन कूपन और नया राशन कार्ड। राज्य में 1 जून से बीपीएल और अन्त्योदय के अनाज-किरासन, अन्नपूर्णा योजना का अनाज और एपीएल को किरासन कूपन के आधार पर मिलेगा। कार्ड-कूपन वितरण की तिथि 15 मई तय थी। नया कूपन छापने की जिम्मेदारी कोलकाता के सरस्वती प्रस को जबकि राशन कार्ड की छपाई की जिम्मेदारी बीटीबीसी को दी गयी है। राशन कार्ड और कूपन दो-तीन दिनों के भीतर सभी जिलों को मिल जाने की उम्मीद है।ड्ढr ड्ढr खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जिलों को मई अंत तक कूपन-कार्ड का वितरण कर लेने को कहा है। जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम सभा के माध्यम से इसका वितरण होगा। हालांकि किसी भी परिस्थिति में कूपन सीधे मुखिया या राशन दुकानदार को नहीं दिया जायेगा। गड़बड़ी होने पर बीडीओ पर कार्रवाई होगी। नयी व्यवस्था में बीपीएल-अन्त्योदय परिवारों को प्रतिमाह 35 किलोग्राम की बजाय 25 किलोग्राम अनाज मिलेगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में प्रति परिवार 4 लीटर की बजाय क्रमश: 3 और 2.5 लीटर ही किरासन दिया जायेगा। लाभाथियों को राशन के 24और 12 किरासन कूपन नि:शुल्क मिलेंगे। दुकानदार हरक माह का अनाज देकर कूपन अपने पास रख लेगा। राशन कूपन अगले माह तक वैध रहेगा लेकिन किरासन कूपन की वैधता चालू माह तक ही रहेगी। मुखिया अथवा पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत सेवक अथवा राजस्व कर्मचारी संयुक्त पहचान के बाद ही उपभोक्ताओं को कूपन देंगे। अगर किसी कारणवश कोई उपभोक्ता निर्धारित तिथि को कूपन नहीं ले सका तो 15 दिनों के बाद फिर से शिविर आयोजित होगा। हरक जिले के डीएसओ यह देखेंगे कि कोलकाता स्थित सरस्वती प्रेस से पर्याप्त संख्या में कूपन मिला या नहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें