फोटो गैलरी

Hindi News जयपुर लौटने को तैयार हैं विदेशी खिलाड़ी

जयपुर लौटने को तैयार हैं विदेशी खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजकों का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आश्वस्त किया गया है कि जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों से उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। आईपीएल के अध्यक्ष ललित...

 जयपुर लौटने को तैयार हैं विदेशी खिलाड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजकों का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आश्वस्त किया गया है कि जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों से उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। आईपीएल के अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा कि कप्तान शेनवार्न सहित राजस्थान रायल्स टीम में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर कर दिया गया है और वे गोवा में अपनी छुट्टियां बिताने के बाद जयपुर वापस लौटने के लिए तैयार हैं। मोदी ने कहा, ‘‘वे थोड़ी ऊहापोह में थे। उनके सामने चीजें स्पष्ट नहीं थीं। वे केवल मीडिया द्वारा दी जा रही जानकारी पर निर्भर थे। अब जबकि हमने उन्हें सुरक्षा उपायों से अवगत करा दिया है वे प्रसन्न हैं।’’ मोदी ने बताया कि शनिवार को होने वाले मैच के दौरान मैदान पर बैग, बोतल और लाइटर आदि ले जाने की छूट नहीं होगी। स्टेडियम में प्रवेश करने और निकलने के समय सब की जांच की जाएगी। खिलाड़ियों को सुरक्षित रखा जाएगा और कोई उनके आसपास नहीं जा पाएगा। शेन वार्न सहित टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ियों ने कहा था कि वे तब तक जयपुर नहीं लौटेंगे जब तक उन्हें उनकी सुरक्षा का पूरा आश्वासन नहीं दिया जाता। इन खिलाड़ियों ने यहां तक कहा था कि वे स्वेदश वापसी पर विचार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न और उनके साथी शेन वाटसन तथा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ उस समय गोवा में छुट्टियां बिता रहे थे जब जयपुर में यह हादसा हुआ। टीम के मैनेजर डैरेन बेरी ने समाचार पत्र सिडनी मार्निग हेराल्ड से कहा था, ‘‘यह बहुत दिल दहला देने वाली घटना है। मैं ठीक दो दिन पहले उसी जगह पर खड़ा था जहां बम फटा। यह जगह टीम के होटल से मात्र कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। हमें लगा कि हमें तुरंत वापस अपने देश लौट जाना चाहिए।’’ बेरी ने कहा, ‘‘जब तक हमें राज्य सरकार और सुरक्षा अधिकारियों से सुरक्षा का लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता हम वापस नहीं जाएंगे।’’ गौरतलब है कि टीम को अपना अगला मैच शनिवार की रात जयपुर में ही बेंगलुर रॉयल चैलंेजर्स की टीम के साथ खेलना है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें