फोटो गैलरी

Hindi News सुरक्षा में कटौती से कमिश्नर आग बबूला

सुरक्षा में कटौती से कमिश्नर आग बबूला

पुलिस अधीक्षक ने कई वीआईपी का अंगरक्षक वापस करने का आदेश जारी करते हुए मगध प्रमंडल के आयुक्त और जिलाधिकारी की सुरक्षा में कटौती कर प्रशासनिक महकमे में हलचल पैदा कर दी। गुरुवार को प्रशासनिक महकमे में...

 सुरक्षा में कटौती से कमिश्नर आग बबूला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस अधीक्षक ने कई वीआईपी का अंगरक्षक वापस करने का आदेश जारी करते हुए मगध प्रमंडल के आयुक्त और जिलाधिकारी की सुरक्षा में कटौती कर प्रशासनिक महकमे में हलचल पैदा कर दी। गुरुवार को प्रशासनिक महकमे में यह मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस अधीक्षक ने आयुक्त की सुरक्षा में तैनात एक अंगरक्षक और हाउस गार्ड के एक सिपाही को तथा डीएम की सुरक्षा में लगे दो अंगरक्षक और हाउस गार्ड के एक सिपाही को पुलिस लाइन योगदान करने के लिए मुक्त करने का अनुरोध पत्र भेजा है। इसके बाद आयुक्त की सुरक्षा में दो और डीएम की सुरक्षा में दो अंगरक्षक रह जाएंगे। हाउस गार्डो में चार की एक-एक यूनिट दोनों अधिकारियों के यहां रह जाएगी।ड्ढr ड्ढr पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस आशय का पत्र आयुक्त और डीएम को भेजे जाने के बाद प्रशासनिक महमके में खलबली मच गई। आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक के इस पत्र के खिलाफ सरकार को लिखने का मन बनाया है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में कटौती करने पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलिस के अधिकारी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए थाने तक को लगा देते हैं। अगर, वे नक्सल प्रभावित इलाकों में गए तो थाने की पुलिस, लाइन की पुलिस, सैप और सीआरपी को भी साथ ले जाते हैं। आयुक्त ने कहा कि इस संदर्भ में वे सरकार को लिखेंगे तथा वहां से निर्देश मिलने के उपरांत ही अंगरक्षक व गार्ड को वापस करेंगे। आयुक्त ने कहा कि यह पुलिस अधीक्षक की सुपरमेसी दिखाने का परिचायक है तथा वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ असहयोगात्मक रवैया का द्योतक भी है। डीएम संजय कुमार सिंह सुरक्षा में कटौती पर यह कहकर सवाल को टाल गए कि उन्हें सुरक्षा की कोई विशेष जरूरत नहीं है वे बिना सुरक्षागार्ड के ही सरकार के कार्यो को निष्पादित कराने में जुटे रहना चाहते हैं।ड्ढr ड्ढr इधर, एसपी डा. परेश सक्सेना ने आयुक्त व डीएम को अंगरक्षक और हाउस गार्ड के एक-एक सिपाही को वापस करने के लिए भेजे गए पत्र में उन्हें नक्सली क्षेत्र में पदस्थापित करने की बातों का उल्लेख किया है। पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि मगध रेंज के डीआईजी के पास एक अंगरक्षक तथा उनकी अपनी सुरक्षा में मात्र दो अंगरक्षक ही तैनात हैं।ड्ढr इस बीच, पुलिस अधीक्षक ने जिला पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह समेत चार -पांच वीआईपी को भी अंगरक्षक वापस करने का पत्र भेजा है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें