फोटो गैलरी

Hindi News अमेरिका ने मिजोरम में मानवीय कार्यहेतु 20 लाख रुपए दिए

अमेरिका ने मिजोरम में मानवीय कार्यहेतु 20 लाख रुपए दिए

अमेरिका ने पूर्वोत्तर के मिजोरम राय के साइहा जिले में मानवीय सहायता कार्य के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है। ए धनराशि स्वयंसेवी संगठन सेव द चिल्ड्रेन को दी जाएगी। अमेरिका के कोलकाता स्थित वाणिय...

 अमेरिका ने मिजोरम में मानवीय कार्यहेतु 20 लाख रुपए दिए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका ने पूर्वोत्तर के मिजोरम राय के साइहा जिले में मानवीय सहायता कार्य के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है। ए धनराशि स्वयंसेवी संगठन सेव द चिल्ड्रेन को दी जाएगी। अमेरिका के कोलकाता स्थित वाणिय दूतावास में वाणिय दूत हेनरी जार्डेन ने मिजोरम के मुख्यमंत्री पु जोरथंगा से बातचीत के दौरान इस मानवीय सहायता देने की पेशकश की। मिजोरम के साइहा जिले में बांसों में फूल खिलने के कारण चूहों का प्रकोप हो गया है तथा फसल क्षतिग्रस्त हुई है। क्षेत्र में खाद्य सामग्री की कमी हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें