फोटो गैलरी

Hindi News हम डरनेवाले नहीं हैं : शेखर डे

हम डरनेवाले नहीं हैं : शेखर डे

हम जानते हैं कि हम माफिया के टारगेट पर हैं। लेकिन हम डरनेवाले नहीं हैं। वी नेवर सरंडर। चाहे वे कितनी भी शक्ित लगा लें। यह कहना है श्रीलेदर्स के निदेशक शेखर डे का। वे शुक्रवार की सुबह अपने छोटे भाई...

 हम डरनेवाले नहीं हैं : शेखर डे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हम जानते हैं कि हम माफिया के टारगेट पर हैं। लेकिन हम डरनेवाले नहीं हैं। वी नेवर सरंडर। चाहे वे कितनी भी शक्ित लगा लें। यह कहना है श्रीलेदर्स के निदेशक शेखर डे का। वे शुक्रवार की सुबह अपने छोटे भाई दिवंगत आशीष डे के आवास पर अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग से तनिक भी विचलित नहीं हैं। हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अन्यायियों के खिलाफ हमारा परिवार झुकनेवाला नहीं है। इस मामले में छोटे भाई आशीष डे अपनी शहादत दे चुके हैं और डे परिवार अपराधियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। हम स्वतंत्रता सेनानी सुरशचंद्र डे की संतान हैं। शेखर डे ने कहा कि आशीष डे हत्याकांड में एसपी नवीन कुमार सिंह की जांच सही दिशा में है। इससे माफिया घबरा गये हैं और वे दिन-दहाड़े फायरिंग कर यह दिखाना चाहते हैं कि वर्तमान एसपी के रहते विधि-व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती। इस साजिश के पीछे एक ही मकसद है, एसपी का स्थानांतरण कराना। हमारा मानना है कि एसपी का ट्रांसफर हुआ तो आशीष डे हत्याकांड कभी सुलझ नहीं सकेगा और न ही असली अपराधी दंडित हो पायेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें