फोटो गैलरी

Hindi News इलाका मंत्री का, प्रतिद्वंद्वी ने झटका काम

इलाका मंत्री का, प्रतिद्वंद्वी ने झटका काम

मांडर विधानसभा क्षेत्र के मांडर, बेड़ो, चान्हो, इटकी आदि क्षेत्रों में मंत्री जी का प्रभाव है, लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। मंत्री की अनुशंसा पर मार्केटिंग बोर्ड ने सड़क...

 इलाका मंत्री का, प्रतिद्वंद्वी ने झटका काम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मांडर विधानसभा क्षेत्र के मांडर, बेड़ो, चान्हो, इटकी आदि क्षेत्रों में मंत्री जी का प्रभाव है, लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। मंत्री की अनुशंसा पर मार्केटिंग बोर्ड ने सड़क निर्माण के लिए इटकी क्षेत्र की चार सड़कों का चयन किया था। चारो काम उनके प्रतिद्वंद्वी ने झटक लिये। इसमें कुरगी से कुंबाटोली, इटकी पक्की रोड से बारीडीह, मोरो हाट से वंृदा-मुकुरंदा बस्ती और इटकी हाट से भट्टी चौक तक की सड़क शामिल है। 31 लाख की इस सड़क को लेकर दोनों नेता आमने-सामने हैं।ड्ढr मार्केटिंग बोर्ड ने मंत्री जी की अनुशंसा पर विस क्षेत्र के लिए ये चारों कार्य लाभुक समिति से कराने की मंजूरी दी थी। हालांक मंत्री जी विभागीय स्तर पर प्रशासनिक स्वीकृति चाहते थे। मंजूरी के बाद बाजार समिति ने सभी कार्यो के लिए आमसभा आयोजित की। इसमें मंत्री जी के लोग नहीं आये और प्रतिद्वंद्वी ने काम झटक लिये। अब मंत्री जी चारो काम रद्द कराने पर अड़े हैं। बोर्ड के एमडी पर दबाव बना रहे हैं। बोर्ड के एमडी भी लाचार हैं। मार्केट सेक्रेटरी से पत्राचार करते फिर हैं। अपने पत्र में उन्होंने साफ-साफ लिखा है कि अगर आमसभा में परदर्शिता नहीं बरती गयी है, तो चारो काम को रद्द कर दिया जाये। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें