फोटो गैलरी

Hindi News बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप पत्र

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप पत्र

बांग्लादेश की एक अदालत ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ एक बिजली संयंत्र के सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप रविवार का तय कर दिए। अदालत ने 21 मई से सुनवाई करने की तिथि तय की तथा...

 बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप पत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश की एक अदालत ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ एक बिजली संयंत्र के सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप रविवार का तय कर दिए। अदालत ने 21 मई से सुनवाई करने की तिथि तय की तथा शिकायतकर्ता एवं अन्य गवाहों को अदालत में हाजिर होने के सम्मन जारी किए। भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने 10 जनवरी को हसीना के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था जिसमें कहा गया था कि 1001 के बीच अपने शासनकाल के दौरान एक बिजली घर के निर्माण का ठेका दिलाने के लिए 440000 डॉलर की रिश्वत ली थी। इस मामले मंे पूर्व ऊर्जा सचिव डॉ. तौफीके इलाही चौधरी, बिजली विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नूर महमूद कमल तथा कुछ निजी व्यावसायियों को भी आरोपी बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें