फोटो गैलरी

Hindi News प्रतियोगी परीक्षाएं पास करने के लिए छात्रों को टिप्स

प्रतियोगी परीक्षाएं पास करने के लिए छात्रों को टिप्स

प्रतियोगीता परीक्षाओं में सफलता के लिए छात्रों को पूर्ण एकाग्रचित होना जरूरी है। छात्र अगर अपने लक्ष्य को मछली की आंख बनाएं और अजरुन की तरह उस पर नजर गड़ाएं तो सफलता आपके कदम चूमेगी। ब्रिलिएंट...

 प्रतियोगी परीक्षाएं पास करने के लिए छात्रों को टिप्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतियोगीता परीक्षाओं में सफलता के लिए छात्रों को पूर्ण एकाग्रचित होना जरूरी है। छात्र अगर अपने लक्ष्य को मछली की आंख बनाएं और अजरुन की तरह उस पर नजर गड़ाएं तो सफलता आपके कदम चूमेगी। ब्रिलिएंट टय़ूटोरियल द्वारा आयोजित इांीनियरिंग प्रतियोगीता परीक्षाओं की तैयारी - सही मार्ग विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए रानीश श्रीवास्तव ने छात्रों को पूर्ण प्रतिबद्धता से विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण तैयार करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए कई टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों को पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से परीक्षा की तैयारी की विधियों के बार में बताया।ड्ढr ड्ढr इस मौके पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ब्रिलिएंट टय़ूटोरियल में प्रशिक्षण के लिए छात्रों को अति अनुभवी, दक्ष व प्रशिक्षित अध्यापक दल, विस्तृत पाठय़ सामग्री, गहन परीक्षण पद्धति, अखिल भारतीय टेस्ट सीरीा, मानसिक उत्थान के लिए सेमिनार व कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। साथ ही विद्यार्थियों को समय व तनाव प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आईआईटी, अखिल भारतीय व राज्य स्तरीय इांीनिरिंग परीक्षाओं में संस्थान के छात्रों का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है और 2007 में हमार यहां से प्रशिक्षित 247विद्यार्थियों ने विभिन्न इांीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश पाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें