फोटो गैलरी

Hindi Newsकोयला घोटाला उठाने वाले वकील शर्मा पर जुर्माना

कोयला घोटाला उठाने वाले वकील शर्मा पर जुर्माना

कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले का मामला अदालत में उठाने वाले अधिवक्ता एमएल शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने 25 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। यह जुर्माना उन पर जनहित याचिका दायर कर 10 साल पुराने विवाद को उठाने...

कोयला घोटाला उठाने वाले वकील शर्मा पर जुर्माना
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 04 Jul 2014 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले का मामला अदालत में उठाने वाले अधिवक्ता एमएल शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने 25 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। यह जुर्माना उन पर जनहित याचिका दायर कर 10 साल पुराने विवाद को उठाने पर लगाया गया। विवाद कैग की रिपोर्ट पर आधारित था।

मुख्य न्यायाधीश ने पहले उन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था लेकिन शर्मा ने कहा कि वह इतने भारी जुर्माने से बरबाद हो जाएंगे, उसे कम किया जाए। कोर्ट ने कहा कि आप को पहले ही आगाह किया गया था कि बहस मत करिये क्योंकि मामला 10 साल पुराना है। लेकिन बाद में कोर्ट ने जुर्माने की राशि को घटाकर 25 हजार रुपये कर दिया।

वहीं एक और अधिवक्ता ने नर्मदा बांध की ऊंचाई बढ़ाने के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने उसे इसलिए छोड़ दिया कि उसने पहली बार जनहित याचिका दायर की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें