फोटो गैलरी

Hindi Newsपंजाब ने 2330 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद मांगी

पंजाब ने 2330 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद मांगी

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार को राज्य को 2330 करोड़ रुपये की विशेष केंद्रीय सहायता देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की। राज्य ने बारिश में कमी तथा सूखे जैसी...

पंजाब ने 2330 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद मांगी
एजेंसीThu, 03 Jul 2014 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार को राज्य को 2330 करोड़ रुपये की विशेष केंद्रीय सहायता देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की। राज्य ने बारिश में कमी तथा सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए यह मदद मांगी है।

बादल ने इस बारे में मोदी को पत्र लिखा है। इसमें बादल ने कहा है कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में पंजाब ने हमेशा ही प्रमुख भूमिका निभाई है वह बीते तीन दशकों से केंद्रीय पूल में गेहूं में 40-50 प्रतिशत तथा चावल में 30-35 प्रतिशत का योगदान कर रहा है।

उन्होंने कहा है कि 30 जून 2014 तक पंजाब के विभिन्न जिलों में बारिश सामान्य से 51 प्रतिशत कम रही है। राज्य का किसान हालात से निपटने के लिए अनेक प्रयास कर रहा है जिनमें डीजल तथा अन्य लागत पर अतिरिक्त खर्च करना शामिल है। उन्होंने राज्य को 2330 करोड़ रुपये की विशेष केंद्रीय मदद देने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें