कसेंदा। हिन्दुस्तान संवाद। पूरामुफ्ती थाने के गौसपुर गांव में बेटे को पैसा न देना एक पिता को महंगा पड़ गया। बेटे ने अपने बाप की जमकर पिटाई कर दी। पड़ोसियों ने बीचबचाव कर मामले को शांत करा दिया। पीड़ित पिता ने मारपीट की तहरीर पूरामुफ्ती थाने में दी है। गौसपुर गांव के बुदुल पुत्र बाबूलाल से गुरुवार की सुबह उसके बेटे जियालाल ने एक हजार रुपये मांगे। पिता ने बेटे से पैसे लेने का कारण पूछा। यह बात जियालाल को नागवार गुजरी।
इसी से नाराज होकर बेटे ने पिता की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसको काफी चोटें आईं। घायल ने थाने जाकर बेटे के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी।