फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रवेश परीक्षा खत्म होने से कटऑफ 98% पहुंची

प्रवेश परीक्षा खत्म होने से कटऑफ 98% पहुंची

डीयू में लगभग सभी कोर्स में प्रवेश परीक्षा खत्म कर दी गई है। पिछले साल इंग्लिश ऑनर्स, इंग्लिश जर्नलिज्म  और इस बार हिन्दी जर्नलिज्म और बीए सोशल वर्क जैसे प्रोफेशनल कोर्स में परीक्षा खत्म कर कटऑफ...

प्रवेश परीक्षा खत्म होने से कटऑफ 98% पहुंची
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 03 Jul 2014 01:13 AM
ऐप पर पढ़ें

डीयू में लगभग सभी कोर्स में प्रवेश परीक्षा खत्म कर दी गई है। पिछले साल इंग्लिश ऑनर्स, इंग्लिश जर्नलिज्म  और इस बार हिन्दी जर्नलिज्म और बीए सोशल वर्क जैसे प्रोफेशनल कोर्स में परीक्षा खत्म कर कटऑफ से दाखिला हो रहा है। लेकिन इससे इन कोर्स की कटऑफ 98 पहुंच गई है। कॉलेजों को छात्र नहीं मिल रहे हैं।

हिन्दी जर्नलिज्म कोर्स चार कॉलेज में है। इनमें भीमराव अंबेडकर कॉलेज, रामलाल आनंद, गुरु नानकदेव खालसा कॉलेज और अदिति महाविद्यालय शामिल हैं। अंबेडकर की कटऑफ 95 फीसदी, अदिति महाविद्यालय की 80 फीसदी, खालसा कॉलेज 92 और रामलाल आनंद में अधिकतम 98 फीसदी है। वहीं सोशल वर्क में अदिति में 85 और अंबेडकर में 94 फीसदी कटऑफ है।

दिलचस्प यह है कि हर जगह इक्का दुक्का दाखिला हुआ है। वहीं 98 फीसदी कटऑफ जर्नलिज्म में जारी करने वाले रामलाल आनंद कॉलेज में अब तक एक भी छात्र नहीं आया है। कॉलेज के प्रिंसिपल विजय कुमार का कहना है कि चूंकि पहली बार इसकी कटऑफ जारी हुई है इसलिए कटऑफ ज्यादा तय हुई। छात्र नहीं आ रहे हैं हैरानी की बात है। उम्मीद है अगली कटऑफ में छात्र जरूर आएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें