चाकुलिया संवाददाता। पहले रेल फिर तेल और अब एलपीजी गैस का दाम बढ़ाए जाने का झाविमो ने विरोध जताया है। झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ी महंगाई के लिए बुधवार को नया बाजार स्थित सुभाष चौक पर मोदी का पुतला जलाया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपन पडिम्हारी ने कहा कि मोदी ने अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन अच्छे दिन तो दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं।
बढ़ी महंगाई का सीधा असर गरीबों पर पड़ेगा। मौके पर तरुण बेरा, अनिल सेतुआ, चंद्र मोहन मांडी, रंजीत गोप, मो. इकबाल आदि उपस्थित थे।