फोटो गैलरी

Hindi Newsदेखो और बनाओ

देखो और बनाओ

संडे को दिन में घर पर बैठ कर तुम बोर हो जाते होगे। तो क्यों न कुछ क्रिएटिव किया जाए। तो चलो, आज बनाते हैं सॉफ्ट टॉय जैसी एक आकृति। इसे बनाना बडम आसान है। तुम इन 12 स्टेप्स को अपनाओ और बना डालो इसे।...

देखो और बनाओ
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 02 Jul 2014 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

संडे को दिन में घर पर बैठ कर तुम बोर हो जाते होगे। तो क्यों न कुछ क्रिएटिव किया जाए। तो चलो, आज बनाते हैं सॉफ्ट टॉय जैसी एक आकृति। इसे बनाना बडम आसान है। तुम इन 12 स्टेप्स को अपनाओ और बना डालो इसे। तुम्हें ये बनाना सिखा रहे हैं एचएमडीएवी के चंद्रवीर

स्टेप: 1
गुलाबी शीट पर ऐसे ड्रॉ करो और काट लो।

स्टेप: 2
गाढ़े रंग की गुलाबी शीट पर ऐसे ड्रॉ करो और काट लो।

स्टेप: 3
दोनो शेप्स को ऐसे चिपका दो।

स्टेप: 4
तीन आकृतियां ऐसे काट लो।

स्टेप: 5
इसे इस तरह से चिपका दो।

स्टेप: 6
अब गुलाबी पेपर को ऐसे ड्रॉ करो व काटो।

स्टेप: 7
इसे इस तरह से चिपका दो।

स्टेप: 8
नाक बनाने के लिए ऐसे ड्रॉ करो और काट लो।

स्टेप: 9 
अब इस तरह से चिपकाओ।

स्टेप: 10
आंख बनाने के लिए ऐसे ड्रॉ करो, काट लो

स्टेप: 11
इसे इस तरह से चिपका दो।

स्टेप: 12
अब तैयार चित्र में स्केच से स्माइल बनाओ।

नीचे बॉडी में स्केच से डिजाइन बना लो। तुम्हारा सॉफ्ट टॉय जैसा खिलौना बनकर तैयार हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें