भारत के रोहन बोपन्ना और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार एंड्रिया हैवाकोवा ने ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और जोसलिन रे को हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।
बोपन्ना और हैवाकोवा की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने गैर वरीय ब्रिटिश जोड़ी को एक घंटे नौ मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में 6-4, 7-5 से हराया।
बोपन्ना और हैवाकोवा ने दोनों सेट में एक एक बार अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड़ी। उनका अगला मुकाबला रूस के मिखाइल एलगिन और ऑस्ट्रेलिया की एनस्तेसिया रोडियानोवा की जोड़ी से होगा।