फोटो गैलरी

Hindi News सब्जी मार्केट बनाने की योजना अटकी

सब्जी मार्केट बनाने की योजना अटकी

ंकड़बाग टेम्पो स्टैंड के पास सब्जी मार्के ट बनाने की योजना अटक गई है। पटना उच्च न्यायालय के ओदश के बावजूद अब तक इस योजना को नगर निगम ने जमीन पर नहीं उतारा है। मार्केट के आभाव में सब्जी बिक्रेता सड़क...

 सब्जी मार्केट बनाने की योजना अटकी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ंकड़बाग टेम्पो स्टैंड के पास सब्जी मार्के ट बनाने की योजना अटक गई है। पटना उच्च न्यायालय के ओदश के बावजूद अब तक इस योजना को नगर निगम ने जमीन पर नहीं उतारा है। मार्केट के आभाव में सब्जी बिक्रेता सड़क पर ही दुकान लगाते हैं।ड्ढr ड्ढr उच्च न्यायालय के ओदश के बाद इसी वर्ष 14 जनवरी को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने भी नगर निगम को कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड के पास सब्जी मार्केट बनाने का निर्देश दिया था। लेकिन अब तक इसे मूर्त रूप नहीं दिया गया। इस संबंध में निगम प्रशासन का कहना है कि सब्जी मार्केट के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है।ड्ढr इसके निर्माण पर 17 लाख रुपए खर्च होंगे। सब्जी मार्केट बनाने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर सशक्त स्थायी समिति के समक्ष भेजा जा चुका है। समिति से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। निगम प्रशासन ने भी स्वीकार किया है कि समुचित व्यवस्था के आभाव में सड़क पर ही सब्जियां बेची जातीं हैं जिससे आम जनता को आने-ााने में काफी परशानियों का सामना करना पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें