फोटो गैलरी

Hindi News कोईलवर पुल की रलिंग क्षतिग्रस्त, एनएच जाम

कोईलवर पुल की रलिंग क्षतिग्रस्त, एनएच जाम

ोईलवर पुल के अंदर बालू लदे ट्रक का गुल्ला टूटने के कारण जहां पुल की रलिंग क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं एनएच 30 पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पटना-आरा के बीच बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो...

 कोईलवर पुल की रलिंग क्षतिग्रस्त, एनएच जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ोईलवर पुल के अंदर बालू लदे ट्रक का गुल्ला टूटने के कारण जहां पुल की रलिंग क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं एनएच 30 पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पटना-आरा के बीच बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। पुल के दोनों ओर लगभग तीन-तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारं खड़ी हो गईं। खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति यथावत थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू लदा एक ट्रक आरा छोर से पटना की ओर जाने के लिए कोइलवर पुल में प्रवेश किया।ड्ढr ड्ढr बिहटा छोर के चौथे खंभे के समीप उक्त ट्रक का अगला गुल्ला अचानक टूट गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल की रलिंग से जा टकराई जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना लगभग रात्रि सवा आठ में घटी। कोइलवर पुल के अंदर लगभग तीन दर्जन वाहन फंस गए। वहीं पुल के दोनों ओर लगभग तीन किलोमीटर तक सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई। छोटे वाहनों को कोइलवर पुल के उत्तरी पुल से निकाला जा रहा था। कोइलवर थानाध्यक्ष जाम हटवाने के लिए वहां प्रयासरत थे। ट्रक से बालू उतारा जा रहा था ताकि उसे खींचकर पुल से निकाला जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें