फोटो गैलरी

Hindi Newsदबाव महसूस कर रही है युवा ब्राजील टीम: स्कोलारी

दबाव महसूस कर रही है युवा ब्राजील टीम: स्कोलारी

ब्राजील के कोच लुइज फेलिप स्कोलारी ने स्वीकार किया कि फुटबॉल विश्वकप में अनुभव की कमी के कारण य्रुवा ब्राजीलियाई टीम दबाव महसूस कर रही है।      ब्राजील की टीम में ऐसे सिर्फ छह...

दबाव महसूस कर रही है युवा ब्राजील टीम: स्कोलारी
एजेंसीTue, 01 Jul 2014 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्राजील के कोच लुइज फेलिप स्कोलारी ने स्वीकार किया कि फुटबॉल विश्वकप में अनुभव की कमी के कारण य्रुवा ब्राजीलियाई टीम दबाव महसूस कर रही है।
    
ब्राजील की टीम में ऐसे सिर्फ छह खिलाड़ी हैं जिन्हें पिछले विश्वकप में खेलने का अनुभव है। नेमार जैसे इसके कुछ शीर्ष खिलाड़ी विश्वकप में पहली बार खेल रहे हैं।
    
स्कोलारी ने पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील द्वारा चिली को हराने के बाद कहा, जाहिर तौर पर यह चिंता की बात है। हमारी युवा टीम है।
    
उन्होंने कहा कि यहां तक कि सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी विश्वकप में दबाव महसूस करेंगे। हर कोई दबाव महसूस करता है। अगर आप कहते हैं कि आप दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब आप झूठ बोल रहे हैं। यह भावनात्मक रूप से भी अलग तरह की स्थिति होती है, यह कभी भी सामान्य नहीं होती। हमारी टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और धीरे-धीरे वे इसका अनुभव प्राप्त करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें