फोटो गैलरी

Hindi Newsओबामा ने की इजरायली किशोरों की हत्या की निंदा

ओबामा ने की इजरायली किशोरों की हत्या की निंदा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल के तीन लापता किशोरों की हत्या की निंदा की है। साथ ही उन्होंने इस घटना के मद्देनजर सभी पक्षों से कोई भी ऐसा नहीं कदम उठाने के लिए कहा है, जिससे हालात और खराब...

ओबामा ने की इजरायली किशोरों की हत्या की निंदा
एजेंसीTue, 01 Jul 2014 10:08 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल के तीन लापता किशोरों की हत्या की निंदा की है। साथ ही उन्होंने इस घटना के मद्देनजर सभी पक्षों से कोई भी ऐसा नहीं कदम उठाने के लिए कहा है, जिससे हालात और खराब हों।

इजरायल के तीन किशोर, 19 वर्षीय इयाल यिफ्राक, 16 वर्षीय नाफताली फ्रैंकेल और 12 वर्षीय गिलाद शायेर 12 जून से ही लापता थे। इजरायली सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम उनके शव पश्चिमी तट के जुदियन हिल्स में हेब्रॉन शहर के पास से बरामद किया। इजरायल ने फिलीस्तीनी संगठन हमास पर अपने किशोरों के अपहरण का आरोप लगाया था। अब वह इन किशोरों की हत्या का आरोप हमास पर लगा रहा है।

किशोरों की हत्या की निंदा करते हुए ओबामा ने कहा, ''अमेरिका निर्दोष युवकों के खिलाफ इस मूर्खतापूर्ण आतंकी कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करता है। एक पिता के रूप में मेरे लिए यह समझ पाना मुश्किल है कि इन बच्चों के अभिभावकों को कितनी तकलीफ होगी।''

उन्होंने कहा, ''इस घटना के बावजूद मैं इजरायल और फिलीस्तीनी प्राधिकरण, दोनों से इस मामले में साथ मिलकर काम करने और दोषियों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अपील करता हूं। साथ ही सभी पक्षों से अपील करता हूं कि वे कोई भी ऐसा कदम न उठाएं, जिससे अस्थिरता को बढ़ावा मिले।'' उन्होंने कहा, ''दुख की इस घड़ी में एक मित्र के रूप में अमेरिका इजरायली नागरिकों के साथ है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें