फोटो गैलरी

Hindi Newsशिक्षकों का आधा-अधूरा डेटाबेस अपलोड

शिक्षकों का आधा-अधूरा डेटाबेस अपलोड

रांची। जिले में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया (वर्ग एक से 5) शुरू कर दी गई है। इसके तहत 30 जून को जिला शिक्षा अधीक्षक की वेबसाइट पर आधा अधूरा डेटाबेस अपलोड कर दिया गया। शेष सूची दो जुलाई को अपलोड की...

शिक्षकों का आधा-अधूरा डेटाबेस अपलोड
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 01 Jul 2014 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। जिले में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया (वर्ग एक से 5) शुरू कर दी गई है। इसके तहत 30 जून को जिला शिक्षा अधीक्षक की वेबसाइट पर आधा अधूरा डेटाबेस अपलोड कर दिया गया। शेष सूची दो जुलाई को अपलोड की जाएगी। अभ्यर्थियों के आवेदन के आधार पर तैयार डेटाबेस के तहत फार्म संख्या 1651 से 5500 तक का 3,850 का अपलोड कर दिया गया है। दो जुलाई को फार्म संख्या एक से 1650 और 5501 से 6120 तक अभ्यर्थियों का डेटाबेस अपलोड कर दिया जाएगा।

डीएसई ने बताया कि तकनीकी कारणों से सोमवार को डेटाबेस को अपलोड नहीं किया जा सका है। अपलोड डेटाबेस के आलोक में जिन अभ्यर्थियों को आपत्ति है वह एक हफ्ते के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। वह साक्ष्य के साथ निबंधित डाक या डीएसई ऑफिस में सात जुलाई तक आवश्य भेज दें। निर्धारित अवधि के बाद त्रुटि संबधी कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें