फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजली चोरी के खिलाफ अभियान आज से

बिजली चोरी के खिलाफ अभियान आज से

लखनऊ। कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वालों की अब खर नहीं। लेसा बिजली चोरी रोकने के लिए मंगलवार से विशेष अभियान चलाएगा। विभागीय टीम सभी विद्युत उपकेंद्रों के प्रत्येक फीडर को बारी-बारी से चेक करेगी। फीडर...

बिजली चोरी के खिलाफ अभियान आज से
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 01 Jul 2014 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वालों की अब खर नहीं। लेसा बिजली चोरी रोकने के लिए मंगलवार से विशेष अभियान चलाएगा। विभागीय टीम सभी विद्युत उपकेंद्रों के प्रत्येक फीडर को बारी-बारी से चेक करेगी। फीडर से संबंधित सभी उपभोक्ताओं के मीटर की जांच की जाएगी।

जो उपभोक्ता तय लोड से अधिक बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं उनका लोड बढ़ाया जाएगा। वहीं जो लोग धड़ल्ले से कटिया लगाकर बिजली प्रयोग कर रहे हैं, विभागीय अधिकारी पहले तो उन्हें कनेक्शन के लिए प्रेरित करेंगे, आनाकानी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

मुख्य अभियंता शमीम अहमद ने बताया कि बिजली मीटर दिखाने में आनाकानी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन चौक, ठाकुरगंज, गोमतीनगर, आलमबाग और जानकीपुरम क्षेत्र में चलाया जाएगा। नसिं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें